BREAKING NEWS
featured

नाबालिग लड़के के पास से मिली चोरी की ९ एक्टिवा


- उल्हासनगर अपराध शाखा को मिली बड़ी कामयाबी 


उल्हासनगर। शनिवार  सुबह उल्हासनगर के गोल मैदान परिसर में लॉक डाउन का उल्लंघन करते एक्टिवा से जा रहे एक १७ साल के नाबालिग लड़के को गस्त लगा रही पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो पुलिस को भी ये पता नहीं होगा कि वो लड़का दो पहिया वाहन चोर होगा. वो नाबालिग लड़का बिना रुके एक्टिवा से नेहरू चौक की तरफ तेज गति से जाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा. जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पुलिस के भी मानो होश उड़ गए. उक्त नाबालिग लड़के ने एक्टिवा चोरी करने की बात कबूल करते हुए अन्य ९ एक्टिवा चोरी करने की बात स्वीकार की. जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से ९ एक्टिवा बरामद किए. इसमें ३ एक्टिवा चोरी के मामले उल्हासनगर पुलिस थाना में दर्ज है और अन्य ६ एक्टिवा उसने कहाँ से चुराए इस बात का पता पुलिस लगा रही है. पुलिस ने उक्त लड़के को कोर्ट में पेश किया जहां न्यायाधीश ने उसे भिवंडी के बाल सुधर गृह में भेजने का आदेश दिया. बहरहाल सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र कांबले, व अपराध शाखा के कर्मचारी पुलिस हवलदार तायडे, नाडेकर, पुलिस नायक आव्हाड ने पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले, सहायक पुलिस आयुक्त डी.डी. टेले तथा उल्हासनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम के मार्गदर्शन में इस वाहन चोर को पकड़कर और वाहन चोरी के ९ मामलों को उजागर करने में सफलता हासिल की है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID