BREAKING NEWS
featured

कोरोना रिपोर्ट आने से पहले परिजनों को मृतदेह सौंपना पड़ा महंगा


  • कोरोना के ११ नए मामले, संख्या हुई ९२ 
  • परिजनों के खिलाफ मनपा दर्ज करवा रही एफआईआर   



उल्हासनगर। उल्हासनगर में अस्पतालों की मनमानी के चलते कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ९२ हो गई है जिसमें अबतक ५ लोगों की मौत हुई है और ११ मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं. शुक्रवार को कोरोना के जो ११ मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एक ही परिवार के वो ९ लोग हैं जिनके रिश्तेदार की मौत के बाद उनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था. अब मनपा प्रशासन मृतक के रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर करवा रही है. आपको बता दें कि विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास खन्ना कंपाऊंड में रहने वाले एक कोरोना संदिग्ध मरीज का शव स्थानीय मध्यवर्ती अस्पताल द्वारा दे दिया गया. जिसके बाद उक्त परिवार के ९ सदस्यों का रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मनपा प्रशासन ने खन्ना कंपाऊंड में रहने वाले करीब ७० लोगों जो अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे उन्हें क्वॉरेंटाइन किया है. पता चला है कि मध्यवर्ती अस्पताल से शव लेते वक्त मृतक के परिजनों ने कोविड के नियम के तहत अंतिम संस्कार करने का फॉर्म भरा था. लेकिन उन्होंने नियम का पालन नहीं किया इसलिए अब मनपा प्रशासन उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई कर रही है. वहीँ कोरोना का एक मामला चोपड़ा कोर्ट के पीछे रहने वाले शख्स और दूसरा मामला खेमानी परिसर में रहने वाले शख्स का आया है. इस प्रकार गुरुवार को कुल ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इस बीच मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सभी ११ मरीजों को उल्हासनगर के कोविड-१९ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया है कि कोविड-१९ अस्पताल में ३९, राज्य कामगार बीमा योजना अस्पताल, उल्हासनगर में ३० तथा ठाणे, कल्याण और भिवंडी में १-१ मरीज यानि कुल ७२ मरीजों का उपचार चल रहा है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID