कब तक समूचे शहर को बंद रखेंगे ?
मनपा आयुक्त को व्यापारियों और आम जनों की तकलीफ समझना चाहिए- सुमित चक्रवर्ती
उल्हासनगर, उल्हासनगर की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था उल्हास ट्रेड असोसिएशन (यूटीए) के अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती तथा कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी की मांग पर उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने बरसात पूर्व इमारतों की मरम्मत के लिये आवश्यक सामग्री की दुकानें जो तीन दिन खोलने का आदेश दिया था उस आदेश को अब वापस ले लिया है. यानि आज शुक्रवार से दुकानें फिर से बंद रहेगी. गौरतलब हो कि उमनपा आयुक्त द्वारा गुरूवार को 10 मई को निर्गमित किये 2 परिपत्रकों नुसार, उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में लॉकडाउन कार्यकाल में राज्य शासन के निर्देशानुसार बरसात के पहले इमारतों की मरम्मत कार्य करने के लिये आवश्यक सामग्री की दुकानें लोहा, सीमेंट, पत्रा, शटर्स, स्लाइडिंग डोअर्स, इलेक्ट्रिक मटेरियल, पेंटिंग, वॉटरप्रूफिंग मटेरियल, मोटर रिवाईडिंग, तालपत्र, प्लम्बिंग और उसके लिए लगने वाले सामानों का उपलब्ध होना आवश्यक है इसलिये कोरोना बाधित कंटेन्मेंट क्षेत्र के बाहर की दुकानें सिर्फ होम डिलीवरी, स्पॉट डिलीवरी करने के लिये किसी भी तरह का काउंटर सेल ना करते हुये दिनांक 11 मई से 12 मई 2020 तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनुमति प्रदान की गयी थी, इस कार्यकाल में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन होगा तो ही आगे अनुमति देने पर विचार किया जायेगा, ऐसा भी कहा गया था परंतु दुकानदारों द्वारा नियमों की अनदेखी की गई, इसलिये बरसात पुर्व इमारतों की मरम्मत के लिये आवश्यक सामग्री की दुकानें आज 14 मई से बन्द की जाती है, साथ ही पंखे की होम डिलीवरी करने के आदेश भी रद्द किए जाते है, ऐसे निर्देश उमनपा आयुक्त महोदय द्वारा दिये गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें