BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर: शनिवार रात को मिले 4 नये मरीज, कुल संख्या हुई 39



उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में शुक्रवार देर रात 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया था, अभी यह खबर ताजा ही थी कि शनिवार रात भी 4 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में हड़कंप मच गया। शनिवार को मिले 4 नये मरीजों के साथ ही कोरोना प्रभावित मरीजों का आंकड़ा 39 हो गया है. हालांकि इसमें 4 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज मिल चुका है, जबकि फालवर लेन रहिवासी एक महिला की मौत हो चुकी है। इस बीच मरीजों का इलाज करने वाली डॉक्टरों की टीम ने कहा कि चिंता की बात मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं, बल्कि लोकडाउन का उल्लंघन है. शहरवासियों को स्थिति की गंभीरता को समझना होगा और लोकडाउन का पूरी ईमानदारी से पालन करना होगा, तभी शहर इस महामारी से सुरक्षित रह सकता है।
बताते चलें कि बीते 24 घंटे के दौरान 21 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 39 हो गया है. लगातार दूसरे दिन कोरोना प्रभावित मरीजों के मिलने से शहर में सनसनी फैली हुई है. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि उल्हासनगर में अधिकांश लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते रहे हैं और 24 घंटे के भीतर 21 लोगों का कोरोना पॉजिटिव होना इस बात की ओर इशारा करता है कि अभी भी अगर लोग नहीं संभले तो उल्हासनगर का हाल भी कहीं मुंबई की धारावी की तरह न हो जाये। बता दें कि शुक्रवार देर रात १५ कोरोना के मरीज मिलने की खबर सामने आई और फिर शनिवार को दुपहर में 2 मामले सामने आए और शनिवार रात को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले सभी कैंप 4 के अलग-अलग क्षेत्रों के है। अब इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि उक्त इलाकों से कई अन्य मरीज भी निकल सकते हैं।
वहीं उल्हासनगर-3 के शांतिनगर रोड, चोपड़ा परिसर के ब्राह्मणपाडा में मुंबई के वडाला पुलिस थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी के संपर्क में आए उनके परिवार के २ सदस्य तथा अन्य २ लोगों में कोरोना पॉजिटव पाया गया है। इस तरह उल्हासनगर-2 जहां अब तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं था अब वहां भी कोरोना का मरीज मिला है। १ मरीज उल्हासनगर २, गोल मैदान परिसर के अमित अपार्टमेंट का निवासी बताया गया है। इसके बाद शनिवार को गोल मैदान के साधु वासवानी से लेकर कोमल पार्क तक का समूचा परिसर तथा ब्राह्मणपाडा व सम्राट अशोक नगर को मनपा और पुलिस द्वारा सील कर वहां सैनिटाइज करवाया गया है। वहीं हाल ही में उल्हासनगर ४ में एक दवा विक्रेता जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसका कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. तो ऐसे में 24 घंटे के भीतर 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 39 हो गयी है हालाकि चार मरीज अबतक स्वस्थ हुए हैं तथा एक ८७ वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है। बहरहाल उल्हासनगर-3 परिसर अब नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है यहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीज है. इसी परिसर में एक ८७ वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है और सबसे पहली मरीज भी इसी परिसर से मिली थी. वहीं भीड़ वाले इलाके गोल मैदान परिसर में मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि लॉक डाउन के बावजूद देर रात वहां सैर सपाटे के लिए बड़ी संख्या में हर रोज लोग आते हैं।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID