BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में 31 मई तक लोकडाउन बड़ा , राज्य सरकार ने जारी किया आदेश



महाराष्ट्र सरकार ने आज एक आदेश जारी कर महाराष्ट्र में लोकडाउन 31 मई तक बड़ा दिया है । ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में अन्य राज्यो के मुकाबले  सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 30,706 है , जिसमे से 7088 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके है वही 1135 मरीज़ो की कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है . ऐसे में महाराष्ट्र में लोकडाउन 4.0 अब 31 मई तक चलेगा यानी कि लोकडाउन 4.0 की अवदी 14 दिनों की रहेगी .
ऐसे में अब तक सरकार द्वारा यह सूचना नही दी गयी है कि लोकडाउन 4.0 में किन किन उद्योगों को लोकडाउन से छूट मिल सकेगी ।




« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID