BREAKING NEWS
featured

देश में लोकडाउन अब 17 मई तक



दिल्ली । शुक्रवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि लोकडाउन अब 2 हफ़्तों के लिए बड़ा दिया जाएगा, अब लोकडाउन 17 मई तक होगा ऐसा आदेश सरकार की तरफ से आया है , आपको बताते चले कि आने वाला 2 हफ्ते का लोकडाउन पहले जैसे लोकडाउन के तरह ही रहेगा जिसमे रेड जोन को कोई छूट नहीं मिलेगी वही ऑरेंज व ग्रीन जोन में छूट सरकार द्वारा दी जाएगी. 17 मई तक बढ़ाए गए लोकडाउन में भी स्कूल , कॉलेज बंद रहेंगे साथ ही हवाई जहाज और मेट्रो तथा लॉकल ट्रेने भी बंद रहेगी . होटल ,जिम ,रेस्टोरेंट ,मॉल भी बंद रहेंगे साथ ही मंदिर मस्जिद भी पूरी तरह से बन्द रहेंगे
 देश के कुल 130 ज़िले रेड जोन में आते है
रेड जोन में रहने वाले लोगो को आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड करना आवश्यक कर दिया गया है , यदि बाहर निकलने पर आपके फोन में यह एप नही हुआ तो पुलिस द्वारा कारवाई की जाएगी . प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेड जोन में भी अपनी गतिविधिया जारी रख सकेगी.
वही ऑरेंज जोन में अब शर्तो के साथ टैक्सी भी चलेगी जिसमे ड्राइवर तथा एक ही पैसेंजर बैठ सकेगा.

रेड ज़ोन के प्रमुख जिले - दिल्ली ,मुंबई, पुणे, ठाणे, नाशिक , नागपुर ,औरंगाबाद ,चंडीगढ़ ,अहमदाबाद ,सूरत ,वडोदरा  ,गांधीनगर ,फरीदाबाद ,पटना रायपुर ,श्रीनगर ,इंदौर ,भोपाल ,उज्जैन ग्वालियर ,जालंधर ,पटियाला ,लुधियाना ,जयपुर ,जोधपुर ,अजमेर ,चेन्नई ,हैदराबाद ,लखनऊ ,आगरा ,कानपुर ,नोएडा ,मेरठ ,वाराणसी मैसूर.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID