BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में रविवार सुबह तक 16 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव


  • हॉटस्पॉट बने ब्रम्हानंद पाड़ा से 8 नए मामले आए सामने 
  • गोल मैदान स्तिथ अमित अपार्टमेंट से फिर मिले 4 कोरोना मरीज
  • कुल संख्या 119 पर पहुंची

उल्हासनगर नि.स । उल्हासनगर में कोरोना कहर थमने का नाम नही ले रहा है , शनिवार को जहा कोरोना के 11 नए मामले सामने आए तो वही रविवार सुबह तक 16 नए लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 119 पर जा पहुंची है जिसमे से 8  मरीज ब्रम्हानंद पाड़ा के है 4 मरीज गोल मैदान स्तिथ अमित अपार्टमेंट केे है ,1 चोपड़ा कोर्ट एरिया का , 2 प्राइवेट अस्पताल से आए हुए मरीज है और एक अन्य मरीज का इसमे समावेश है. हालांकि शनिवार को आयी प्रेस विज्ञप्ति में यह सूचना दी गयी थी कि 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज  जहा उपचार के बाद घर लौट चुके है वही 15 अन्य मरीज़ भी उपचार के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके है पर क्यूंकि वह लोग हॉटस्पॉट इलाके के रहने वाले है तथा भीड़ भाड़ वाले परिसर में रहने की वजह से उन्हें भी 2 से 3 दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. वही अब तक कोरोना के चलते 5 लोगो की मृत्यु हो चुकी है
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID