BREAKING NEWS
featured

मंगलवार को उल्हासनगर में 10 नए कोरोना के मामले


  • शहर में कुल कोरोनाग्रस्त मरीज़ो की संख्या अब 137
  • ठीक होकर घर लौट रहे है मरीज 


उल्हासनगर । उल्हासनगर में मंगलवार को 10 अन्य लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब शहर में कोरोनाग्रस्त मरीज़ो की संख्या 137 पर जा पहुंची है , मंगलवार को मिले 10 मरीज़ो में 3 मरीज हॉटस्पॉट बने ब्राह्मण पाड़ा तथा 3 मरीज खन्ना कंपोउंड से है 2 मरीज ओ.टी सेक्शन , उल्हासनगर 4 से है , 1 चोपड़ा कोर्ट परिसर से वही 1 सुभाष टेकड़ी , उल्हासनगर 5 से है . ज्ञात्त हो कि इन सभी मरीज़ो को कैम्प नं 4 स्थित कोविद 19 अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है .

ठीक होकर घर लौट रहे है मरीज


बढ़ते कोरोना मामलों के बीच शहरवासियो के लिए यह एक खुश खबर है कि अब तक उल्हासनगर में उपचार के बाद 33 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने अपने घर लौट चुके है. आज जिन 17 मरीज़ो को अस्पताल से छुट्टी दी गयी उनमे 11 लोग सम्राट अशोक नगर के है, 5 लोग ब्राह्मण पाड़ा के है तथा 1 गोल मैदान का निवासी है ।

 वही कोरोना से अब तक 5 मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है ।


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID