खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे तथा फिटनेस आइकॉन साहिल खान के सहयोग से जारी है समाजसेवा
उल्हासनगर (कृष्णा लालवानी) । उल्हासनगर शहर में जब से लोकडाउन लागू हुआ है तभी से शहर में बसे गरीब तथा मजदूर लोगों के खाने पीने की जिम्मेदारी कई सारी संस्थाओ ने ली है जैसे कि थायरा सिंह दरबार ,अमृतवेला ट्रस्ट झुलेलाल ट्रस्ट व अन्य संस्थाए प्रतिदिन हज़ारो गरीब लोगों तक भोजन पहुंचा रहे है , ऐसे में उल्हासनगर विधानसभा संगठक सागर उटवाल भी सुरुवात से गरीबो लोगो की सेवा में लगे हुए है. ज्ञात हो कि सागर उटवाल अपने किचन द्वारा रोजाना 1000 से 1200 लोगो तक खाना पहुचा रहे है , उन्होंने इस संदर्ब में धनुषधारी को बताया कि कल्याण संसदीय क्षेत्र के खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे तथा बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान के खास सहयोग से वे तथा उनकी टीम जिसमे शामिल है सुरेश गुप्ता , सत्यजीत सिंह, राज उटवाल , विपुल मयेकर, मोहित पेस्वानी तथा सनी सिंह लोकडाउन के शुरवात से ही जरूरतमंदों की सेवा में लग चुके है और रोजाना 2 वक्त का भोजन बेरोजगार तथा मजदूर लोगो तक पहुचा रहे है. इसके साथ साथ वे जरूरतमंदों को राशन तथा अन्य आवश्यक जीवनोपयोगी वस्तुए भी पहुंचा रहे है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें