BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में आज से खुलेगी सब्जी और फल की दुकान



उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने आज शुक्रवार से शहर में फलों और सब्जियों की दुकानें दोपहर २ बजे तक खुला रखने की अनुमति दी है. हालांकि, इन फलों और सब्जियों को केवल उन विक्रेताओं को बेचा जा सकता है, जिन्हें वार्ड अधिकारी द्वारा निर्दिष्ट स्थान पर मनपा के वार्ड अधिकारी द्वारा अनुमति दी गई है.  अनधिकृत या नामित परिसर के बाहर फल और सब्जियों के विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सभी सामग्रियों और दुकानों या ठेले को तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि मनपा प्रशासन ने २८ से ३० अप्रैल की रात १२ बजे तक सब्जी और फल बेचने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था. इस बीच मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने बताया है कि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के टेस्ट के लिए भेजे गए आठ और व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि उल्हासनगर के कोविड-१९ अस्पताल में कुल 12 मरीज हैं, जिनमें से 11 कोरोनरी हैं और 1 एसएआर बीको है. ११ रोगियों में से, 5 रोगी उल्हासनगर शहर में एक ही परिवार के हैं, जबकि 5 रोगी बदलापुर से हैं और 1 रोगी कल्याण से है.  किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है क्योंकि अस्पताल में सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.  सभी का स्वास्थ्य अच्छा है और कम से कम दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद चरणों में उन्हें  छुट्टी दे दी जाएगी।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID