BREAKING NEWS
featured

मुश्किल परिस्थितियों में कालानी परिवार हमेशा शहर के साथ


मेडिकल स्टाफ के लिए उपलब्ध करवाए सीमा इंटरनेशनल हॉटेल 



उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर के ऊपर जब जब कोई आपदा आई है, तब तब कालानी परिवार शहर में आए आपदा के समाधान के लिए अगली पंक्ति में खड़ा रहता है। आज जब विश्व भर के साथ साथ भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप है तो इससे लड़ने के लिए उल्हासनगर में तैनात मेडिकल स्टाफ, पुलिस  तथा अन्य सरकारी विभागों का महत्वपूर्ण योगदान है, तो ऐसे में टीम ओमी कालानी (टी.ओ.के) प्रमुख ओमी कालानी को उमनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख का फ़ोन आया था जिसमे उन्होंने ओमी कालानी से मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर तथा नर्सो के रहने की व्यवस्था पर चर्चा की। उस वक्त ओमी कालानी ने कालानी परिवार की ओर से शासन-प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने की बात कही और अपने परिवार के सीमा इंटरनेशनल होटल के 27 रूम उमनपा को उपलब्ध करवाने का वादा किया ताकि उस होटल में डॉक्टर तथा मेडिकल स्टाफ के लोग रह सकें। और वादे के पक्के ओमी कालानी द्वारा उमनपा को उक्त होटल सुपुर्द करने की खबर है. ओमी कालानी की इस दरियादिली से सहसा याद आता है देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा का जिन्होंने अपने ताज ग्रुप के होटलों के द्वार मेडिकल स्टाफ के लिए खोल दिया.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID