अब शहर की युवा पीढ़ी भी लगी है समाजसेवा में
उल्हासनगर (कृष्णा लालवानी) । आज जिस प्रकार से संपूर्ण विश्व भर के साथ साथ भारत में भी कोरोना मरीज़ों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है तो ऐसे में सरकार भी लोकडाउन बढ़ाने के लिए विवश होती जा रही है और साथ ही लोकडाउन के नियमों को भी सरकार और ज्यादा कठोर करती जा रही है . ऐसे में गरीब तथा मध्यम वर्गीय लोगो की तकलीफे भी लगातार बढ़ती जा रही है बात यदि उल्हासनगर की ही करे तो यहां पर हज़ारो की संख्या में अन्य राज्यो के मजदूर रह रहे है साथ ही शहर के गरीब वर्गीय लोग जोकि रोज कमाकर रोज अपना तथा अपने परिवार का पेट बढ़ते है उनके ऊपर मानो तकलीफो का पाहर टूट पड़ा है .ऐसे में शहर की कई संस्थाए जैसे थायरा सिंह दरबार, अमृतवेला ट्रस्ट , झुलेलाल मंदिर ट्रस्ट व अन्य काफी सारी ट्रस्ट रोजाना हज़ारो लोगो तक खाना पंहुचा रही है . ऐसे में अब युवा पीढ़ी भी आगे आकर जरूरतमंदो की सेवा में लग चुकी है.
इस संदर्ब में एस.के ग्रुप के अध्य्क्ष गौरव संजय बोधवानी कहते है कि वे तथा उनका पूरा ग्रुप अब तक तकरीबन 350 से 400 खाने के पैकेट पूरी तरह से सोशल डिस्टनसिंग तथा प्रशाशन द्वारा दिये गए नियमो का पालन कर गरीबो में बात चुके है और साथ ही हज़ारो बेजुबान पशु - पक्षियों तक खाना पंहुचा चुके है और वह आने वाले दिनों में भी अपनी यह सेवाए चालू रखेगे . बोधवानी ने साथ ही उल्हासनगर की जनता से भी यह अपील की है कि बले ही छोटी मात्रा में पर आप सभी भी बेजुबान पशु-पक्षियों तथा जरूरतमंदों की मदद अवश्य करे ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें