धनुषधारी
उल्हासनगर, कहा जाता है कि उल्हासनगर शहर पर संत-महात्माओं का आशीर्वाद है और यहां संतों के दर्जनों दरबार होने से शहरवासियों पर कोई विपदा नहीं आती. ये बात उस वक्त और पुख्ता हुई जब शहर का मशहूर शिवनेरी अस्पताल के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी सामने आई. दरअसल शिवनेरी अस्पताल के सील होने की खबर ने सभी को चिंता में डाल दिया था. इसकी वजह ये थी कि शहर के बेहतरीन अस्पतालों में शुमार शिवनेरी अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के आने से उक्त अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं कर्मचारियों को कोरोना होने की आशंका होने लगी. हालांकि ऐसी कोई बात नहीं हुई लेकिन उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने एहतियातन अस्पताल को सील करते हुए सभी डॉक्टरों तथा स्टाफ को सेल्फ क्वॉरंटाइन में रहने का आदेश दिया था. बाद में शिवनेरी अस्पताल के संचालक डॉ प्रभु आहूजा और वहां के अन्य स्टाफ सहित सभी 11 नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा गया जिसका रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. यानि अब शिवनेरी अस्पताल से कोई खतरा नहीं है और उम्मीद जताई जा रही है कि शिवनेरी अस्पताल एक बार फिर जनता की सेवा में खोल दिया जायेगा. रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी उमनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा दी गई है. साथ ही शहरवासियों से आयुक्त सुधाकर देशमुख ने सोशल डिस्टनसिंग रखने की अपील की है .
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें