BREAKING NEWS
featured

बंद मकान में जुआ खेलने वालों को पुलिस ने दबोचा



उल्हासनगर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में लॉक डाउन है. लोगों से बार-बार ये अपील की जा रही है कि अत्यावश्यक काम हो तभी घरों से निकलें अन्यथा घर पर ही सुरक्षित रहें. इसके बावजूद जुआरी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उल्हासनगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया जब एक बंद घर में कुछ जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गए. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे को सूचना मिली कि संचारबन्दी का उल्लंघन कर कुछ लोग एक ही फ्लैट में जुआ खेल रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उल्हासनगर ४ स्थित नेताजी चौक के समीप राखी अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 205 में छापा मारा तब वहां मकान मालिक उमेश बंसीलाल क्रिशवानी सहित कालू बबनदास दोड़ा, रामा यामलाल पंजाबी, हासो कृष्णा चंद सदोजा, चंदर प्रेमचंद नाथानी, किशन रामचंद मिरानी, अमर रूपचंद संगतानी तथा अरुण अनंत लोटलीकर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सभी जुआरियों पर जुगार प्रतिबंधक कानून 1887,कलम 4,5,7 फौज.कलम 144 (1)(3) आईपीसी की धारा १८८ के तहत मामला दर्ज किया है। कोरोना वैश्विक बीमारी को देखते सभी जुआरियों को नोटिस देकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID