- पैनल १९ में जरूरतमंदों को दे रहे भरपूर राशन और खाना
उल्हासनगर, यूँ तो उल्हासनगर में दर्जनों ऐसे लोग हैं जो समाजसेवा के क्षेत्र में सालोंभर सक्रिय रहते हैं. खासकर जब आपदा आती है तब ऐसे लोग बिना कोई प्रचार के मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाते हैं. आज हम जिक्र कर रहे हैं उल्हासनगर ५ के पाटिल बंधुओं की. जी हाँ, पैनल १९ के भाजपा नगरसेवक विजु पाटिल, उनके समाजसेवी भाई भाई रवि पाटिल तथा विजु पाटिल के पुत्र युवराज पाटिल द्वारा समूचे पैनल में जरूरतमंदों को राशन तथा दो वक्त के भोजन का इंतजाम किया गया है. आपको बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए देशभर में लॉक डाउन है. जिसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों और रोज कमाने वालों पर पड़ा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अपने पैनल १९ में रहने वाले उन हजारों गरीब-लाचार लोगों के मददगार बने हैं नगरसेवक विजु पाटिल और उन्हें मदद कर रहे हैं उनके समाजसेवी भाई रवि तथा पुत्र युवराज पाटिल. स्थानीय लोगों के अनुसार विजु पाटिल ने अपने पैनल में सभी राशन दुकानों को एडवांस में पैसा देकर कह दिया है कि उनके पैनल में रहने वाले जो भी गरीब लोग राशन लेने आएं उन्हें राशन दे दें. इसके अलावा पाटिल बंधुओं द्वारा हर रोज जरुरतमंदों को दो वक्त के भोजन की व्यवस्था की गई है. यानि इस संकट की घड़ी में विजु पाटिल और उनका परिवार जरूरतमंदों की सेवा में जुटा है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें