BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर शहर को किया जा रहा सेनेटाइज- राजेश वधरिया


उल्हासनगर, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लिए महाराष्ट्र सरकार समेत उल्हासनगर मनपा प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रही है. वायरस को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने फिलहाल १४ अप्रैल तक देशभर में लॉक डाउन किया हुआ है.  लेकिन लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए मनपा और जनता से जुड़े अन्य कार्यालय बैंक, राशन की दुकानों, सब्जी की दुकानों तथा दवा की दुकानों को छूट दी गई है. मनपा के स्थाई समिति के सभापति राजेश वधरिया ने दैनिक धनुषधारी को बताया कि अन्य शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उल्हासनगर में ये महामारी ना आये इसके लिए शहर के मुख्य सड़कों और चौक को मनपा प्रशासन मंगलवार से पुरे जोर शोर से सेनेटाइज करने में जुट गया है. मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख के निर्देश पर 20,000 लीटर हाइड्रोजन पेरोक्साइड का छिड़काव फायर ब्रिगेड की गाड़ी के माध्यम से शुरू किया गया है और शहर भर को सेनेटाइज करने की दिशा में सफल प्रयास किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय नगरसेवकों एवं मानपाकर्मियों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक किया जा रहा है. श्री वधरिया ने बताया कि शासन-प्रशासन की ये कोशिश है कि शहर के सभी सार्वजनिक जगहों में कीटनाशकों का छिड़काव हो, ताकि किसी तरह का संक्रमण सार्वजनिक स्थलों पर ना हो. इससे पहले भी मनपा द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव शहरभर में करवाया गया है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID