BREAKING NEWS
featured

कोविड-१९ से निपटने एड.मनीष वाधवा व गिरधारी वाधवा ने भी बढ़ाया मदद का हाथ


मनपा को दिया अपना १५ रूम का धर्मशाला

विराट स्वरूप नारायण मंदिर से आज से खाना का  वितरण

उल्हासनगर, कोरोना वायरस से निपटने एवं लोगों को मदद करने के लिए  उल्हासनगर के जाने-माने एडवोकेट तथा उल्हास ट्रेड असोसिएशन (यूटीए) के पदाधिकारी एड.मनीष वाधवा तथा उनके पिता गिरधारी वाधवा जो उल्हासनगर २ में अपनी माँ लाजवंती वाधवा के नाम से जो धर्मशाला बनाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं उस धर्मशाला को  आइसोलेशन वार्ड की तरह इस्तेमाल करने के लिए उमनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से निवेदन किया था. आयुक्त श्री देशमुख ने मंगलवार को धर्मशाला में बने 15 रूम अटैच-लेटरिंग-बाथरूम kaa मुआयना करने के बाद इसे आइसोलेशन सेंटर बनाने की मान्यता दे दी. इसके अलावा एड.मनीष वाधवा ने मनपा रिलीफ फंड में भी चेक देकर आर्थिक योगदान किया। वहीं उल्हासनगर २, साधुबेला स्कूल के पास बने  विराट स्वरूप नारायण मंदिर जिसका चेयरमेन गिरधारी वाधवा हैं, उक्त मंदिर से आज बुधवार से वार्ड में प्रत्येक घर में प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया जायेगा. बहरहाल वाधवा परिवार की ओर से इस संकट की घड़ी में जो मदद का हाथ बढ़ाया गया है वो कबीले तारीफ है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID