Home
Unlabelled
उमनपा आयुक्त के सख्त रूख से कोरोना मुक्त बना उल्हासनगर -पिन्टो बठीजा
उमनपा आयुक्त के सख्त रूख से कोरोना मुक्त बना उल्हासनगर -पिन्टो बठीजा
Daily Dhanushdhari
-
अप्रैल 25, 2020
Edit this post
उल्हासनगर (नि.सं.)। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में मौत का तांड़व मचा रखा है, लाखो लोगों के सक्रमित होने के साथ ही इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख तक पहुंच चुका है. ऐसे में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देशभर में समय रहते लोकडाउन करने के साथ ही जरूरी उपाय योजनाएं अपनाने से भारत में इस महामारी को नियंत्रण में रखने में सरकार को काफी हद तक कामयाबी मिली. इसी तरह उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख के सख्त और आवश्यक दिशा निर्देशों के चलते उल्हासनगर कोरोना मुक्त शहर बना।
उक्त बात कहते हुए उल्हासनगर के युवा समाजसेवक व व्यवसायी पिन्टो बठीजा ने कहा कि देश में कोरोना प्रभावितों की संख्या के हिसाब से महाराष्ट्र सबसे आगे हैं, ऐसे में हमारी चिन्ता उस समय बढ़ गयी जब उल्हासनगर के पड़ौसी शहरों ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापुर, भिवंडी में आये दिन कोरोना प्रभावित मरीज मिल रहे हैं. इन शहरों की सीमाएं उल्हासनगर से जुड़ी हुई है। श्री बठीजा ने कहा कि शुरूआत में कोरोना प्रभावित एक मरीज महिला मरीज मिली थी जो ठीक हो गयी और उसके बाद से ही उल्हासनगर शहर कोरोना मुक्त बना हुआ है. हालांकि कुछ दिन पूर्व कैंप-5 में बीएमसी में कार्यरत एक व्यक्ति के कोरोना प्रभावित होने की खबर मिलने के बाद मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख के आदेश पर तुरंत ही उक्त परिसर को सेनेटाईज करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. इसके अलावा भी शहर में नियमित रूप से सेनेटाईजेशन का काम जारी है जिसके चलते उल्हासनगर शहर कोरोना मुक्त शहरों की सूची में न सिर्फ शामिल हुआ, बल्कि अब तक बरकरार है।
पिन्टो बठीजा ने उमनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख की सख्त और समय रहते उठाये गये कदमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मनपा आयुक्त ने उल्हासनगर के पड़ौसी शहरों से कोरोना ना फैले इसके लिए शहर की सीमाओं को सील कर दिया. इसके अलावा लोकडाउन प्रभावित गरीब व मजदूर वर्ग के लेागों तक दो वक्त का खाना पहुंचाने के लिए प्रभाग समिति स्तर पर भोजन का वितरण वे अपनी देखरेख में करवा रहे हैं और मनपा आयुक्त के ये सभी आवश्यक निर्णय ही उल्हासनगर को कोरोना मुक्त रखने में सहायक साबित हुए है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Facebook Comments APPID
Advertisement
Most Reading
-
२४ घंटे में ६ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३६४ उल्हासनगर। उल्हासनगर में हर रोज कोरोना संक्रमण के डरावने मामले सामने आ रहे थे ले...
-
उल्हासनगर में अब तक कोरोना से कोई पीड़ित नहीं है , ऐसी सूचना उल्हासनगर के मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने दी साथ ही उन्होंने बताया कुछ ...
-
२४ घंटे में २ मरीज की मौत, ८५ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज १०३९ उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना दिनो-दिन अपनी...
-
२४ घंटे में ३ मरीज की मौत, ९० हुए स्वस्थ्य, आंकड़ा २५५९, एक्टिव मरीज ११५८ उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोर...
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें