मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे अधिक है, जिसके कारण राज्य सरकार की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ५५२ मामले दर्ज किए गए. जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या ४२०० पर पहुंच गई. इसके साथ ही एक ही दिन में 12 और लोगों की मौतें होने से अबतक राज्य में संक्रमण से कुल २२३ लोगों की जान जा चुकी है. जबकि अबतक ५०७ लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. बात करें मुंबई की तो मुंबई शहर में अबतक कुल २२६८ मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पुणे में ५९१, ठाणे में ३४१, पालघर में ८३, नागपुर में ६०, नासिक में ५३, रायगढ़ में ४२, अहमदनगर में २९, औरंगाबाद में २८, सांगली में २६, बुलढाणा में २१, अकोला में १५, सोलापुर में १४, यवतमाल में १३ तथा सतारा में ११ मामलों के साथ पुरे राज्य में अबतक संक्रमितों की संख्या ४२०० तक पहुंच गई है. इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि का कारण बड़ी संख्या में लोगों की टेस्टिंग है. अधिकारियों के मुताबिक राज्य में अभी भी कोरोना बढ़ने के चरण में ही है.
- पूर्व सीएम फडणवीस ने दिए सुझाव
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कुछ अहम सुझाव दिए हैं. फडणवीस ने कहा है कि राज्य में 63 से 79 फीसदी कोरोना के केस एक दूसरे के संपर्क में आने से बढ़े हैं. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, इसलिए आइसीएमआर के टेस्टिंग प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए और पॉजिटिव पाए गए मामलों की सही रिपोर्टिंग होनी चाहिए.
....................................................................................
ठाणे जिले में 3 मई तक पूर्ण लॉकडाऊन, २० अप्रैल से कोई राहत नहीं- जिलाधिकारी
- कहाँ कितने हैं मरीज
ठाणे महापालिका क्षेत्र में कुल 130 कोरोना मरीज (१२ ठीक, 2 की मौत) मौजूदा 116 मरीज। कल्याण-डोंबिवली महापालिका क्षेत्र में कुल 73 कोरोना मरीज (२६ ठीक, 2 की मौत) मौजूदा 45 मरीज। नवी मुंबई महापालिका क्षेत्र में कुल 60 कोरोना मरीज ( 23 ठीक, 4 की मौत) मौजूदा 33 मरीज। मिरा-भाईंदर महापालिका क्षेत्र में कुल 69 कोरोना मरीज ( 5 ठीक, 2 की मौत) मौजूदा 62 मरीज। कुलगांव-बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में कुल 14 कोरोना मरीज (१ की मौत) मौजूदा 13 मरीज। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में कुल 4 कोरोना मरीज (१ की मौत) मौजूदा 3 मरीज।उल्हासनगर महापालिका क्षेत्र में कुल 1 कोरोना मरीज (१ ठीक) मौजूदा 0 मरीज
भिवंडी-निजामपुर महापालिका क्षेत्र में कुल 3 कोरोना मरीज मौजूदा 3 मरीज।
ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में कुल 10 मरीज (३ ठीक) मौजूदा 7 मरीज।
...................................................................................
महाराष्ट्र में लॉक डाउन में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की १०५ घटना
मुंबई। कोरोना की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र में लॉक डाउन लागू है. इस दौरान बंदोबस्त पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं भी बढ़ गई है. बीते २५ दिनों के दौरान राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के १०५ मामले सामने आये हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और बहस करने के मामले में ३०१ लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर उन सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लॉक डाउन का पालन करने और बिना वजह लोग सड़कों पर ना निकलें इसके लिए २४ मार्च से समूचे राज्य में पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात हैं. इस दरम्यान कई लोगों द्वारा बिना वजह सड़कों पर हुल्लरबाजी करने, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और बहस करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस सड़कों पर निकलने वाले लोगों के वाहन जप्त करती है और उन्हें सड़कों पर बिना वजह नहीं आने की बात कहती है तो ऐसे लोग पुलिसकर्मियों के साथ बहस और मारपीट भी करते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें