BREAKING NEWS
featured

लॉन्ग मार्च निकालकर कोरोना योद्धाओं को दी गई सलामी


जगह-जगह इमारतों से हुई पुष्प वर्षा


उल्हासनगर, उल्हासनगर मनपा प्रशासन, सभी डॉक्टर्स, पुलिस बल, दरबारों, मंदिरों, सफाई कर्मचारियों, पत्रकारों और सभी शहरवसियों को सलामी देते हुये गुरुवार २३ अप्रैल की शाम उल्हासनगर १, बस स्टॉप से गोल मैदान तक लॉन्ग मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के लोग शामिल थे. इस जागरूकता अभियान मार्च द्वारा ट्रैफिक पुलिस और पुलिस प्रशासन, उल्हासनगर के कोरोना वारियर्स का सम्मान जगह-जगह इमारतों से पुष्प वर्षा करके किया गया. इस दरम्यान भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जय हिंद के नारे देते हुये तिरंगा ध्वज लहराकर विभिन्न इमारतों के निवासियों ने इन सभी योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया। लॉन्ग मार्च के दौरान, उन बहादुर कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए एक गीत और जागरूकता विज्ञापन भी दिखाया गया, सभी नागरिकों ने अपनी बाल्कनीयों में रहकर सभी को सम्मान, समर्थन और प्यार दिया, उन्हें फूल देकर मुस्कान और उत्साह के साथ उनकी सराहना की. सिंधु सखा संगम और सिंधु एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त प्रयास से यह लांग मार्च शाम ७ बजे गोल मैदान में समाप्त हुआ.


इस लांग मार्च में परिमंडल 4 पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले, एसीपी श्री टेले, ट्रैफिक विभाग के श्रीकांत धरणे, सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, दर्जनों अधिकारी कर्मचारी, ट्रैफिक वार्डन, पुज्य झुलेलाल मन्दिर के भाउ लीलाराम जी, अमृतवेला ट्रस्ट के रिंकु भाई, थाहरिया सिंग दरबार से सोनु विशनानी, राधास्वामी आश्रम आदि मन्दिरों, दरबारों के प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. पुलिस उपायुक्त श्री शेवाले ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 35 दिनों से लागु लॉक डाउन में उल्हासनगर वासियों ने जो सब्र से काम लिया वो काफी सराहनीय है और आगे भी यही प्रयास करें। उल्हासनगर में जैसे आजतक कोरोना मरीज़ नहीं मिला आगे भी कोई ना मिले। इस अवसर पर सिंधु सखा संगम और सिंधु एजुकेशन सोसायटी की तरफ से उपस्थित पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक विभाग, पत्रकारगण, दरबारों, मन्दिरों के अखंड सेवारत कार्यकर्ताओं को सलामी दी गई.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID