महाराष्ट्र के मंत्री आव्हाड की बेटी के खिलाफ फेक न्यूज
मुंबई, महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी के स्पेन से लौटने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने की झूठी खबर चलाने वाले एक समाचार चैनल के संवाददाता और एंकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस संदर्भ में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने संबद्ध समाचार चैनल का नाम नहीं बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस प्रक्रिया में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज के नाम का खुलासा नहीं करने की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि चैनल ने यह जानबूझकर किया और यह गैर जिम्मेदारी भरा गंभीर मामला है। गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना वायरस महामारी को लेकर डर का माहौल है तो ‘फर्जी और दहशत फैलाने वाली’ खबरों का प्रसारण करना गलत है। देशमुख ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘इसलिये संवाददाता और एंकर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।’’ हालांकि, आव्हाड ने कहा कि देशमुख ने उनसे मामला दर्ज कराने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि वह प्रतिशोध से काम नहीं करना चाहते। आव्हाड ने खबर को लेकर चिंता जताने के लिये देशमुख का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने किसी के खिलाफ मामला नहीं दर्ज कराने का निर्णय लिया। चैनल अपना काम करते हैं। लोगों को निर्णय लेने दें। माफ करें और भूलें।’ गौरतलब हो कि हाल ही में गृह निर्माण मंत्री आव्हाड ने एक पुलिस अधिकारी से बातचीत की थी, जो बाद में संक्रमित पाया गया। जिसके बाद मंत्री आव्हाड ने एहतियात के तौर पर खुद को पृथक कर लिया था। बुधवार को उन्होंने बताया था कि उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वह स्वस्थ हैं।
....................................................................................
बदलापुर में फिर मिले ८ करोना के पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा हुआ ११
बदलापुर। एक बार फिर गुरुवार को बदलापुर परिसर में रहने वाले ८ लोगों का रिपोर्ट करोना पॉजिटिव मिलने से पूरे बदलापुर परिसर में सनसनी फ़ैल गई है. बताया गया है कि कात्रप परिसर में ४ और अयोध्या नगर में ४ मरीज मिलने से घबराहट फ़ैल गई है. बताया जा रहा है चार दिन पूर्व उक्त इलाकों से जो ३ कोरोना के मरीज पाए गए थे ये सभी मरीज उन्हें के रिश्तेदार हैं. आपको बता दें कि चार दिन पूर्व बदलापुर पूर्व में रहने वाली एक ४५ वर्षीय महिला और उनकी २० साल की एक बेटी तथा बदलापुर पश्चिम में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला. बताया जा रहा है कि महिला और उनकी लड़की लाॅक डाउन में सातारा में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गई थी. वहां से वह कोरोना रोगी के संपर्क में आए और उन्हें कोरोना हुआ है. जबकि बदलापुर पश्चिम निवासी युवक वोक्हार्ट अस्पताल का कर्मचारी है. अब जो ८ नए मामले सामने आये हैं ये सभी उन्हीं तीनों मरीजों के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें