BREAKING NEWS
featured

संतों के आशिर्वाद के साथ टीओके का थर्मल स्केनिंग आज से



उल्हासनगर (नि.सं.)। कोरोना महामारी के प्रभाव से देश को बचाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लगाये गये लोकडाउन के बाद से ही टीम ओमी कालानी (टीओके) ने अपने सेवा कार्य उल्हासनगर में शुरू कर दिये हैं जो आज तक न सिर्फ जारी है, बल्कि इन सेवा कार्यो में कई अन्य सेवाओं का भी समावेश हो रहा है, जिसमें आज गुरूवार से शहरवासियों की निःशुल्क थर्मल स्केनिंग का समावेश हो जायेगा। ज्ञात हो कि इससे पूर्व गरीब व जरूरतमंद लोगों में मुफ्त राशन किट, खाने के पैकेट बांटने के अलावा टीओके ने शहर के कई इलाकों में सेनेटाईजेशन का काम भी शुरू किया था।


उक्त संदर्भ में टीओके के युवा नेता व टीओके के भावी नगरसेवक पंकज तिलोकानी ने बताया कि टीओके प्रमुख ओमी कालानी और टीओके टीम ने बुधवार को संत मेहरवान सिंह दरबार के भाई साहब जसकिरत सिंह जी और भाई साहब त्रिलोचन सिंह जी का आशिर्वाद लिया और भाई साहब की थर्मल स्केनिंग करने के साथ ही टीओके पुरी तरह से निःशुल्क थर्मल स्केनिंग का काम शहरवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आज गुरूवार से आरंभ करने जा रही हैं। श्री तिलोकानी ने बताया कि टीओके की इस छोटी सी मुहिम से लोगों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी, ताकि कोरोना के को शहर में फैलने से रोका जा सके और हमारा शहर कोरोना मुक्त बना रह सके। श्री तिलोकानी ने बताया कि इस कार्य में डॉ. राजू उतमानी और उनकी मेडिकल टीम का हमें बहुत बड़ा सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए हम उनके आभारी है। उक्त अवसर पर टीओके के ही एक और भावी नगरसेवक मनीष तुलसी दुलानी तथा कई अन्य टीओके नेता मौजूद थे।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID