BREAKING NEWS
featured

मैं अपनी जनता को बचा लूंगा, लेकिन तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा पायेगा- मुख्यमंत्री ठाकरे


कोरोना की तरह सांप्रदायिक वायरस भी खतरनाक
अगले आदेश तक महाराष्ट्र में कार्यक्रम या इवेंट का आयोजन नहीं

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों के लिए वीडियो संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ठाकरे ने राज्य के लोगों को चेताते हुए कहा कि कोरोना वायरस और सांप्रदायिक वायरस दोनों एक समान खतरनाक हैं, इसलिए कोई मजाक में भी समाज के बीच गलत संदेश ना भेजे. उन्होंने कहा, ''समाज के कुछ घातक वायरस भी हैं, इसलिए मैं उनको बताना चाहता हूं कि कोविड-19 से तो मैं अपनी जनता को बचा लूंगा, लेकिन उसके बाद तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा पायेगा. इसलिए कृपया कर गलत वीडियो ना घुमाएं.'' जाहिर है पिछले एक सप्ताह से दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में भाग लेने वाले तबलीगी जमात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सारे सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि दिल्ली में जो कुछ हुआ, हम नहीं चाहते कि वैसा कुछ महाराष्ट्र में हो. पहले उन्हें मरकज के लिए अनुमति मिली थी लेकिन बाद में स्थिति को देखते हुए इनकार कर दिया गया. हमने भी अपने अधिकारियों से दिल्ली (मरकज) से वापस आए लोगों को ट्रेस करने को कहा था और नतीजा हमारे सामने है. सब के सब हमारी जानकारी में हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में अगले आदेश तक किसी तरह के कार्यक्रम या इवेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा. किसी तरह का कोई त्योहार नहीं मनाया जाएगा, जिसमें भीड़ इकट्ठा हो. वहीं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को लेकर सीएम ठाकरे ने कहा कि जब 24 घंटे दूध और राशन की दुकानें खुली ही हैं तो फिर अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने की जरूरत ही क्या है. उन्होंने आगे कहा कि14 अप्रैल के बाद के हालात को देखते हुए फैसला लेंगे कि आगे क्या करना है.

सिर्फ कोरोना टेस्ट होने वाले केंद्रों में ही जाएं

अस्पताल को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना से लड़ने के लिए हम सिर्फ कोविड-19 के इलाजों के लिए अस्पताल बढ़ा रहे हैं. इसलिए लोगों से अपील है कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं. तो वो सिर्फ कोरोना टेस्ट होने वाले केंद्रों में ही जाएं. सामान्य अस्पतालों में नहीं.

सीएम ठाकरे ने किया लॉकडाउन का समर्थन

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का समर्थन करते हुए कहा कि शुक्रवार को मैंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री का भाषण सुना. उन्होंने मंगलवार को लॉकडाउन की घोषणा की है. हमारे देश ने भी यही फैसला लिया है, क्योंकि इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए यही एकमात्र उपाय है. इसलिए सभी लोग एकजुट होकर कोरोना वायरस को हराएं.

 हम सभी को बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हमने मुंबई में जांच केंद्र बढ़ाया है. इसलिए मरीजों की संख्या बढ़ती हुई दिख रही है, लेकिन 51 लोग ठीक भी हुए हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों की मृत्यु हुई है. पर वो बुजुर्ग थे, बीमार थे. कहने का मतलब ये कि हम सभी को अपने घर परिवार में बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना है. उनसे विशेष दूरी बनाये.

महाराष्ट्र में करीब 5 लाख मजदूरोंके रहने, खाने की व्यवस्था

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ''महाराष्ट्र में करीब 5 लाख मजदूरों (दूसरे राज्यों के और कुछ महाराष्ट्र के भी) के रहने, खाने की व्यवस्था की जा रही है. मैं अपेक्षा करता हूं कि दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री उनके यहां महाराष्ट्र के कोई लोग फंसे हों तो उनका ख्याल रखे. महाराष्ट्र के लोगों को भी आवाहन है कि राज्य के बाहर उन्हें कोई तकलीफ है तो मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करें.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID