उल्हासनगर के कार्याध्यक्ष मोहन साधवानी ने किया व्यापार-उद्योग चालू करवाने का आग्रह
उल्हासनगर, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र समेत देशभर में ३ मई तक लॉक डाउन है. महाराष्ट्र में जिस प्रकार से हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उससे ये संभावना जताई जा रही है कि राज्य में अभी लॉक डाउन लागू रहने वाला है. इस बीच महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा राज्य के राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात ने रविवार शाम कोंकण और अमरावती डिवीजन के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों और कार्यध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की और जिला तथा शहर के हालात पर चर्चा करते हुए उनके राय विचार को जाना। उल्हासनगर शहर जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यअध्यक्ष मोहन साधवानी ने भी श्री थोरात को उल्हासनगर शहर के वर्तमान हालात की जानकारी देते हुए बताया कि यहां मनपा और पुलिस प्रशासन जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तभी से सराहनीय काम कर रही है. यहां दो-तीन मरीज सामने आये जो बेहतर चिकत्सा सुविधा मिलने के बाद पूर्ण रूप से अब स्वस्थ्य हैं और उल्हासनगर शहर कोरोना मुक्त शहर बना हुआ है. चूँकि उल्हासनगर ठाणे जिला में आता है और ठाणे तथा कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना के ज्यादा मामले आने से प्रशासन ने जिला को रेड जोन में रखा है. लेकिन अगर शहर के हिसाब से देखेंगे तो उल्हासनगर ग्रीन जोन में है लेकिन ठाणे जिले के हिसाब से इसे रेड जोन में रखा गया है. श्री साधवानी ने प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थोरात को बताया कि उल्हासनगर औद्योगिक शहर कहलाता है और यहां छोटे-छोटे कारखाने और व्यापारिक प्रतिष्ठान बड़ी संख्या में हैं जिसमें हजारों लोग काम करते हैं. लॉक डाउन के चलते सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं. खासकर बड़ी संख्या में मजदुर और गरीब लोगों की हालत दयनीय हो गयी है. व्यापारी भी परेशान हैं. पार्टी की और से हमलोग जरूरतमंदों को घर-घर राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं. श्री साधवानी ने बाला साहेब थोरात से निवेदन करते हुए कहा कि मैं आपसे ये निवेदन करता हूँ कि ३ तारीख को लॉक डाउन ख़त्म होने से पहले आपकी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक होगी तो आप उल्हासनगर को ग्रीन जोन करवाते हुए सरकार से यहां उधोग-व्यापार शुरू करवाने की मंजूरी दिलवाएं. इस संदर्भ में मोहन साधवानी ने दैनिक धनुषधारी से बातचीत में बताया कि माननीय राजस्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोरात ने उनकी बातों को बड़ी ही गंभीरता पूर्वक सुना है उससे उन्हें उम्मीद है कि उल्हासनगर के लिए वे मुख्यमंत्री से सकारात्मक निर्णय करवाते हुए यहां व्यापार और उधोग धंधे शुरू करवाने की मंजूरी दिलवाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें