BREAKING NEWS
featured

कोरोना से जंग जीते एनसीपी नेता आनंद परांजपे


मिली अस्पताल से छुट्टी 



ठाणे। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (एनसीपी) के ठाणे शहर अध्यक्ष और पूर्व सांसद आनंद परांजपे कोरोना से जंग जीत गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आनंद परांजपे तथा उनकी पत्नी सोनल परांजपे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मंगलवार को उन दोनों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार रात दोनों पति-पत्नी को ठाणे के घोड़बंदर स्थित होराइजन प्राइम कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि आनंद परांजपे राज्य के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आह्वाड के संपर्क में आये थे जिससे उन्हें कोरोना पॉजिटिव हुआ. दरअसल मंत्री आव्हाड भी
कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनका उपचार चल रहा है.
.................................................................................

अंबरनाथ तथा कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद का कामकाज प्रशासक के हवाले 


अंबरनाथ। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य चुनाव आयोग ने उन स्थानीय निकाय के चुनाव स्थगित कर दिया है जिनकी पांच साल की अवधि एक दो महीने में पूरी होने वाली है. चूँकि कानून अवधि बढ़ाया नहीं जा सकता इसलिए वहां प्रशासक नियुक्त किया जायेगा. ठाणे जिला में भी अंबरनाथ तथा कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद का चुनाव १९ मई से पहले होना था क्योंकि वहां पांच साल का कार्यकाल १९ मई को पूरा हो रहा है. लेकिन आम चुनाव अगले आदेश तक स्थगित है जिसके चलते अब वहां १९ मई को पांच साल पूरा होने के पश्चात प्रशासक के रूप में प्रान्त अधिकारी (एसडीओ) कामकाज देखेंगे. नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव महेश पाठक ने ये आदेश जारी किया है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID