विधायक डॉक्टर किणीकर ने किया उद्घाटन
अंबरनाथ. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार विभिन्न उपाय योजना पर काम कर रही है. इसी कड़ी में अंबरनाथ अंबरनाथ में मोबाइल फीवर क्लीनिक शुरू की गई है. अंबरनाथ नगर परिषद, इंदौर कॉम्पोजिट्स प्रा. लिमिटेड व ऍडीशनल अंबरनाथ मॅन्युफॅक्चर एसोसिएशन (आमा) के संयुक्त तत्वाधान में इस मोबाइल फीवर क्लीनिक का उद्घाटन अंबरनाथ के विधायक डॉ. विधायक बालाजी किणीकर ने अंबरनाथ पश्चिम, जावसई, फुलेनगर परिसर में किया. इस अवसर पर नपा के पूर्व अध्यक्ष सुनिल चौधरी, इंदौर कॉम्पोजिटस प्रा लिमिटेड कंपनी के मालिक मुकेश संघवी, नपा के मुख्याधिकारी देविदास पवार, अतिरिक्त मुख्याधिकारी डॉ धीरज चव्हाण, नोडल अधिकारी मेजर डॉ नितीन राठोड, स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश पाटिल, आमा के अध्यक्ष उमेश तायडे, पूर्व नगरसेवक रवी करंजुले, नियोजन सभापती अनंत कांबले, नगरसेविका वंदना पाटिल, आमा के परेश शहा, विजयन नायर, कंपनी के रोनक संघवी, प्रबंधक संजय तावरे आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. विधायक डॉ. विधायक बालाजी किणीकर ने बताया कि मोबाइल फीवर क्लीनिक में एक डॉक्टर व प्रशिक्षित नर्स की नियुक्ति की गई है. डॉ गोविंद गिरासे मोबाइल फीवर क्लीनिक में अपनी सेवाएं देगें. मोबाइल फीवर क्लिनिक की जिम्मेदारी अंबरनाथ आनंदनगर एमआईडीसी स्थित इंदौर कॉम्पोजिट प्रा. लिमिटेड कंपनी ने स्वीकारी है. विधायक किणीकर ने कंपनी के निदेशक मुकेश संघवी का आभार व्यक्त किया। बहरहाल इस मोबाइल फीवर क्लीनिक की सुविधा का अधिक से अधिक लोग लाभ लें ऐसी अपील विधायक डॉ. विधायक बालाजी किणीकर ने शहरवासियों से की है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें