शरद पवार ने सभी जिला में दिया फेस शील्ड
उल्हासनगर, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दिन-रात इस महामारी से जंग लड़ रहे डॉक्टरों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रिय अध्यक्ष शरद पवार ने फेस शील्ड देने का निर्णय लिया और राज्य भर में साढ़े पांच लाख फेस शील्ड पार्टी द्वारा दिया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र प्रदेश एनसीपी के सचिव और मनपा में गटनेता भारत राजवानी (गंगोत्री) तथा एनसीपी की उल्हासनगर शहर जिलाध्यक्ष हरकिरण कौर उर्फ़ सोनिया धामी ने बताया कि राज्य में कोविड-१९ से जंग लड़ रहे डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर शरद पवार तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार काफी गंभीर हैं. डॉक्टरों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें फेस शील्ड देने का निर्णय लिया गया. ये फेस शील्ड चेहरे को अच्छी तरह से ढंकता है जिससे सुरक्षा और बढ़ जाती है. पार्टी द्वारा समूचे राज्य में साढ़े पांच लाख फेस शील्ड बाँटने का निर्णय लिया गया है और जिला स्तर से बाँटने की जिम्मेदारी दी गई है. डॉक्टर सेल के उल्हासनगर अध्यक्ष संदीप देशमुख तथा डॉक्टर अमोल को मुंबई बुलाकर वहां उन्हें यह फेस शील उल्हासनगर के डॉक्टरों के लिए दिया गया. श्री राजवानी ने बताया कि उल्हासनगर में एनसीपी के मध्यवर्ती कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरकिरण कौर उर्फ़ सोनिया धामी द्वारा शहर के कुछ डॉक्टरों को फेस शील्ड दिया गया और बांकी डॉक्टरों को पहुंचाया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी डॉक्टर सेल के उल्हासनगर अध्यक्ष संदीप देशमुख तथा डॉक्टर अमोल बखूबी निभा रहे हैं.
- उल्हासनगर में दो हजार लोगों को दिया जा रहा खाना
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उल्हासनगर शहर जिला अध्यक्ष हरकिरण कौर उर्फ़ सोनिया धामी, एनसीपी के प्रदेश सचिव और मनपा में पार्टी के गटनेता भारत राजवानी (गंगोत्री) तथा पार्टी के नगरसेवक, कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी देशभर में लॉक डाउन के चलते उल्हासनगर में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों तथा गरीबों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हर रोज उन्हें भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. श्री राजवानी ने बताया कि पहले १ हजार जरूरतमंदों को हर रोज एनसीपी द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा था जो बढ़कर आज करीब २ हजार पर पहुंच गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. शहर जिला अध्यक्ष हरकिरण कौर उर्फ़ सोनिया धामी तथा भारत गंगोत्री ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन ही एक मात्र उपाय है इसलिए लोग अपने घरों में रहें और बिना कारण सड़कों पर ना जायें.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें