BREAKING NEWS
featured

जरूरतमंदों की मदद में जुटे हैं टीओके के कार्याध्यक्ष संतोष पांडेय



उल्हासनगर, कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन से हर तरफ परेशानी छाई हुई है. खासकर इसका सर्वाधिक असर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ा है. इस संकट की घड़ी में कई समाजसेवी हैं जो जरूरतमंदिन को हर संभव मदद कर रहे हैं. इसमें एक नाम है टीम ओमी कालानी (टीओके) के कार्याध्यक्ष संतोष पांडेय का. पाठकों को बता दें कि पिछले साल बाढ़ के समय भी संतोष पांडेय ने उल्हासनगर के सीमा क्षेत्र जहां बाढ़ का प्रकोप था वहां लोगों की हर संभव सहायता की थी. खासकर म्हारल, वरप, कांबा समेत उल्हासनगर १ के धोबी घाट, आजादनगर परिसर में श्री पांडेय ने अपनी टीम के साथ टीओके प्रमुख ओमी पप्पू कालानी के मार्गदर्शन में लोगों की मदद की थी. अब एक बार फिर कोरोना को लेकर चल रहे लॉक डाउन से गरीब लोगों को जो परेशानियां हो रही है उसका समाधान करवाने में संतोष पांडेय अपनी पूरी टीम के साथ जुटे हैं.


इसमें उन्हें समाजसेवी महेश यादव भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं. श्री पांडेय द्वारा जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन और राशन की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि जरूरतमंदों को मिले इसपर भी संतोष पांडेय अपनी पूरी नजर रखे हुए हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID