उल्हासनगर, आगामी २८ तथा २९ अप्रैल को थैलेसीमिया यूनिट, सेंट्रल अस्पताल उल्हासनगर ३ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. दरअसल उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में 55 थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों को हर 15 दिन में रक्त चढ़ाना पड़ता है. अंबरनाथ, बदलापुर तथा कल्याण के साथ करीबन कुल मिलाकर 130 बच्चों को हर 15 दिन में रक्त चढ़ाना पड़ता है. रक्तदान की एक अपील पर दर्जनों सेवाधारी रक्तदाता सेंट्रल अस्पताल में जमा होकर इन छोटे बच्चों की सेवा में हर 15 दिन में सेवारत रहते हैं. एक बार फिर शहरवसियों से रक्तदान का अनुरोध करते हुए कहा गया है कि भारी संख्या में रक्तदान करके थैलेसीमिया बच्चों की सहायता करें। बताया गया है कि २८ अप्रैल मंगलवार और 29 अप्रैल बुधवार को थैलेसीमिया यूनिट सेंट्रल अस्पताल उल्हासनगर ३ में सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. अधिक जानकारी के लिये अशोक खटूजा से मोबाइल नंबर पर 986936640 सम्पर्क किया जा सकता है.
...................................................................................
बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहें हैं लोग
- हर रोज काफी देर तक दो-तीन बार बिजली गुल
उल्हासनगर, वर्षों से उल्हासनगर में बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है. आश्चर्य तो इस बात का है कि प्रायः हर शुक्रवार को रख रखाव के नाम पर ६ से ७ घंटे तक बिजली सेवा खंडित रहने के बावजूद बांकी के दिन भी हर रोज दो से तीन बार या यूँ कहें की किसी भी वक्त काफी देर तक बिजली गुल रहती है. अब ये किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि रख रखाव के नाम पर जब भारी भरकम खर्च हो रहा है तो फिर दिन में दो तीन बार बिजली क्यों गुल हो जाया करती है. आलम यह है कि लोगों के बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं, गर्मी से परेशान लोग बिजली कटने से और भी परेशान हो रहे हैं और पानी का पंप नहीं चला पाने से पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. बिजली बन्द होने से इसका सबसे ज्यादा असर बीमार, बुजुर्ग, बच्चों पर पड़ रहा है. वहीं जो लोग पत्रे के घरों में रहते हैं उन्हें इस भीषण गर्मी में बिजली के क़टने से परेशानियां उठानी पड़ रही है. खासकर अभी लॉक डाउन के चलते लोग घरों में बंद हैं और ऐसे में हर रोज दो से तीन बार बिजली काफी देर तक गुल रहने से कितनी परेशानियां हो रही है इसका अंदाजा शायद बिजली विभाग को नहीं है. किसी को ये समझ में नहीं आ रहा है कि उल्हासनगर में वर्षों से बिजली की ऐसी समस्या क्यों है ? जब हर शुक्रवार को बिजली विभाग रख रखाव के नाम पर शहर में ६ से ७ घंटे तक बिजली सेवा खंडित रखती है तो अन्य दिनों में क्यों बिजली गुल हो जाया करती है. सूत्रों की मानें तो रख रखाव के नाम पर बिजली विभाग के बाबू काफी मनमानी कर रहे हैं. इस मद में जमकर भ्र्ष्टाचार के चलते लोगों को इसका खामिययाजा उठाना पड़ रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें