BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में मंगलवार से शाम पांच बजे तक ही खुली रहेगी अत्यावश्यक दुकानें



धनुषधारी


उल्हासनगर, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने २१ दिन का लॉक डाउन किया हुआ है जिसके पश्चात शहर में क्लीनिक, मेडिकल, डेरी, किराना व सब्जी-फल  की दुकानों को छूट दी गयी थी. लॉक डाउन का उद्देश्य यह था कि भीड़ एकत्रित ना हो और लोगो में दूरी बनी रहे ताकि कोरोना के संक्रमण का फैलाव रोका जा सके. परंतु इस दौरान यह देखा जा रहा था कि सोशल डिस्टेंसीग का पालन नहीं किया जा रहा था और भारी संख्या में लोग एकजुट हो रहे थे. आखिरकार उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने ६ अप्रैल को एक आदेश जारी कर कहा कि बारबार सूचनाएं देने के बावजूद भी हाथगाड़ी, सब्जी भाजी ठेले वाले और दुकानदार भीड़ रोक पाने में असफल रहे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जिसको देखते हुए आज मंगलवार 7 अप्रैल से उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में अब सब्जी-फल की दुकानें शाम 5 बजे तक ही शुरू रहेंगी। साथ ही किराना राशन, दूध कोल्डड्रिंक और अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी शाम 5 बजेतक ही खुली रहेगी। मेडिकल स्टोर, वैद्यकीय सुविधा उपलब्ध करवाने वाली दुकानों के बारे में कोई समय सीमा नहीं है।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID