BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में कोरोना के ३९० नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई ६८१७



मुंबई। लॉकडाउन के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या मुश्किल पैदा कर रही है. मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉकडाउन के एक महीने बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या ६८१७ पहुंच गई है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ३९० नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा ६८१७ हो गया है. जबकि २४ घंटों के दौरान १४ लोगों की मौत होने से अबतक २८३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने के बाद ५१ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या ८४० पर पहुंच गई है. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र में आ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में अधिकतर मुंबई, पुणे तथा ठाणे जिले से हैं. राज्य के कोरोना वायरस के कुल मरीजों में से ४२०५ अकेले मुंबई से हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पुणे है जहां अबतक संक्रमितों की संख्या ९१० है वहीं ठाणे जिला तीसरे नंबर पर है जहां संक्रमितों की संख्या ५९५ पर पहुंच गई है.
..................................................................................

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना संक्रमितों के फिर ६ नए मामले, संख्या हुई ११४


मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल भी पॉजिटिव


कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस से पीड़ितों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गुरूवार को जहां ११ नए मामले सामने आये थे वहीं शुक्रवार को फिर ६ नए मामले सामने आये हैं. जिससे यहां मरीजों की संख्या अब ११४ हो गई है. वहीं इन ६ नए मरीजों में एक मरीज मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल है. जो ६ नए मामले आये हैं उनमें डोंबिवली पश्चिम से ३, डोंबिवली पूर्व से १, कल्याण पश्चिम से १ तथा मोहना आंबिवलीसे १ मरीज का समावेश है. इन ६ लोगों में ३ महिलाएं, २ पुरुष हैं तथा एक १० साल का लड़का है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार दोपहर तक कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या १०८ हो गई थी. वहीं शुक्रवार  को ६ नए मामले आने से संख्या अब ११४ पर पहुंच गई है. जबकि अब तक ३ मरीजों की मौत हो चुकी है और ३५ लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID