Home
Unlabelled
उमनपा आयुक्त के आह्वान पर जमा होने लगा दान
उमनपा आयुक्त के आह्वान पर जमा होने लगा दान
Daily Dhanushdhari
-
अप्रैल 04, 2020
Edit this post
उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कोरोना (कोविड-19) वायरस से लड़ने के लिए शहरवासियों से रिलीफ फंड में दान देने की अपील की है. आयुक्त के आह्वान पर दान मिलना शुरू हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार आयुक्त के अपील के बाद सबसे पहले शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक राजेन्द्र सिंह भुल्लर"महराज" व उनकी पत्नी चरनजीत कौर भुल्लर ने अपने तीन महीने के मानधन का पत्र आयुक्त को सौंपा, उसके बाद मनपा के स्थाई समिति के सभापति राजेश वधरिया ने एक माह का मानधन व वाहन भत्ता कुल 40 हजार रुपये रिलीफ फंड में देने का पत्र आयुक्त को दिया जबकि उल्हसनगर महापालिका कर्मचारी पतसंस्था के मार्फत मनपाकर्मियों ने रिलीफ फंड में देने के लिए १,00,000 तथा मनपा के मुख्य स्वच्छ्ता निरीक्षक विनोद केने ने 30 हजार रुपये का चेक आयुक्त को सौंपा है.
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस को लेकर जैसे ही केंद्र व राज्य सरकार का दिशा निर्देश मिला वैसे ही आयुक्त सुधाकर देशमुख सहित पुलिस प्रसासन पूरी तरह सजग हो गया। उल्हासनगर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलते ही आयुक्त सुधाकर देशमुख पूरी तरह चौकस हो गए थे। इसी बीच जिस महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था वह महिला भी पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर आ गई जबकि उसके परिवार के लोगो में निगेटिव सेमटेन्स पाया गया था। अगर गौर किया जाए तो मनपा आयुक्त ने मनपा अधिकारी व कर्मी तथा पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले, सहायक पुलिस आयुक्त डी. डी. टेले के सख्त आदेश पर विभिन्न पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने शहरवासियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए अब तक 400 से अधिक लोगों पर आपत्ति व्यवस्थपना कायदा 2005 आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज कर चुके हैं. साथ ही,300 दोपहिया और चार पहिया वाहनों के टायरों की हवा निकाल चुके हैं. पुलिस की सख्ती के बाद ही शहरवासी लॉक डाउन का उल्लंघन करने से अब खौफ खा रहे हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Facebook Comments APPID
Advertisement
Most Reading
-
२४ घंटे में ६ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३६४ उल्हासनगर। उल्हासनगर में हर रोज कोरोना संक्रमण के डरावने मामले सामने आ रहे थे ले...
-
उल्हासनगर में अब तक कोरोना से कोई पीड़ित नहीं है , ऐसी सूचना उल्हासनगर के मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने दी साथ ही उन्होंने बताया कुछ ...
-
२४ घंटे में २ मरीज की मौत, ८५ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज १०३९ उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना दिनो-दिन अपनी...
-
२४ घंटे में ३ मरीज की मौत, ९० हुए स्वस्थ्य, आंकड़ा २५५९, एक्टिव मरीज ११५८ उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोर...
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें