उल्हासनगर। करीब दो हफ्ता पूर्व उल्हासनगर के मशहूर शिवनेरी अस्पताल में उपचार के लिए आये एक शख्स का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मनपा प्रशासन ने उक्त अस्पताल को सील करते हुए सभी डाक्टरों तथा कर्मचारियों को क्वारंटीन करते हुए अस्पताल को सील कर दिया था. अब क्वारंटीन की अवधि पूरी होने पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने गुरुवार २३ अप्रैल से उक्त निजी अस्पताल को फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है. इस बात की जानकारी खुद अस्पताल के संचालक डॉक्टर प्रभु आहूजा और उनकी पत्नी डॉक्टर आशा आहूजा ने दी है. आपको बता दें कि बीते ३ अप्रैल को ठाणे से सटे दिवा निवासी एक ५० वर्षीय शख्स उल्हासनगर-४ स्थित शिवनेरी अस्पताल में उपचार के लिए आया था. अस्पताल के संचालक डॉक्टर प्रभु आहूजा को उक्त मरीज को देखकर संदेह हुआ और उन्होंने तत्काल उसे सेंट्रल अस्पताल भेज दिया जहाँ से उसे मुंबई के अस्पताल में भेजा गया. वहां जांच के बाद वो शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला. इसकी जानकारी जब मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को मिली तो उन्होंने एहतियात बरतते हुए तत्काल प्रभाव से शिवनेरी अस्पताल को सील कर वहां सैनिटाइजेशन करवाया। इसके साथ ही अस्पताल सभी डाक्टरों तथा कर्मचारियों को सेल्फ क्वारंटीन कर दिया. अब ये अवधि पूरी हो गई जिसके बाद आयुक्त श्री देशमुख ने उक्त अस्पताल को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. डॉक्टर प्रभु आहूजा ने इसके लिए आयुक्त का आभार माना है.
....................................................................................
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें