BREAKING NEWS
featured

बारिश से पहले नदी-नाला सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण



उल्हासनगर। इन दिनों देश दुनिया की तरह उल्हासनगर में भी पिछले एक महीने से लोग घरों में बैठे हैं. लॉक डाउन लागू होने से सारे कामकाज ठप्प पड़े हैं. पानी का इस्तेमाल हो रहा है, खाना दुगना हो गया है, रोज़मर्रा का सिवेज और बिल्डिंग घरों में से फेंका जाने वाला कचरा नालियो में फंसकर जाम हो रहा है. खासकर प्लास्टिक पन्नियों, फेसमास्क, हेंडग्लोवस, सेनिटाइजर की बोतलें आदि अन्य चीजों की पहले से भी अधिक भरमार इस साल उपयोगिता में आई है. इस समय नालियों में यही कचरा जाम हो रहा है, ऊपर से मनपा का स्टाफ अधुरा है.अप्रैल ख़त्म होने को आया और मई अंत या जून की शुरुआत में बारिश की संभावना है. हालांकि मानसून का आगाज ९ जून तक हो जाता है. अब लोगों को ये चिंता सता रही है कि अभी ३ मई तक लॉक डाउन है और नदी नालों में कचड़ा बढ़ता ही जायेगा. इसे साफ करने में कम से कम दो महीने लगेंगे. अगर समय रहते नदी नालों की सफाई कार्य शुरू नहीं हुई तो मानसून के दौरान लोगों को जलजमाव तथा बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जग्गरुक लोगों का कहना है कि मनपा प्रशासन को नदी नालों की साफ सफाई की ओर भी ध्यान देना चाहिए.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID