मरीजों में पुलिसकर्मी और दो नर्स भी
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है. बुधवार को और १३ नए मरीज सामने आने से कोरोना के मरीजों की संख्या अब १५६ तक पहुंच गई है, जिनमें 3 मरीज की मौत हो गई है और ४६ मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं जबकि बांकी १०७ मरीजों का कल्याण, डोंबिवली और मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. मनपा के चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार डोंबिवली पश्चिम में ४, डोंबिवली पूर्व में ५, कल्याण पश्चिम में ३ तथा कल्याण पूर्व में १ नए मरीज मिले हैं. इनमें ६ पुरुष, ५ महिला तथा एक १० साल का और दूसरा १३ साल के लड़के का समावेश है. बुधवार को जो १३ नए मामले सामने आये हैं उनमें मुंबई में कार्यरत एक पुलिस कर्मी तथा सरकारी अस्पतालों में कार्यरत दो नर्सों का समावेश है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें