16 अप्रैल (गुरुवार) को एक साथ मिलकर जपे अपने अपने भगवान का नाम - रिंकू भाईजी
सोशल डिस्टनसिंग का पालन अवश्य करे
उल्हासनगर (कृष्णा लालवानी) ।भारत में हर रोज कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में केंद्र सरकार एहतियात बरतते हुए लॉक डाउन के नियमों को और भी ज्यादा सख्त करती जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। कल्याण, अंबरनाथ और बदलापुर में भी पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं उल्हासनगर में फ़िलहाल कोरोना का कोई मरीज़ अब तक नहीं मिला है। इसी बात को गौर करते हुए उल्हासनगर के अमृतवेला तथा नानक रोटी ट्रस्ट के मुखिया भाईसाहब गुरप्रीत सिंह जी (रिंकू भाईजी) द्वारा सभी उल्हासनगर वासियों से यह विनंती की गई है कि 16 अप्रैल (गुरुवार) के दिन शाम पौने पांच बजे से पांच बजे तक सभी धर्मों के लोग (हिन्दू , मुस्लिम, सिख, ईसाई) एक साथ अपने अपने भगवान चाहे वह राम हो, अल्लाह हो, गुरु नानक हो या जीसस हो, एक साथ मिलकर प्रार्थना करें कि जिस तरह उल्हासनगर अभी तक कोरोना से बचा हुआ है उसी तरह देश से भी यह वायरस हमेशा के लिए चला जाए।ज्ञात हो कि 4 अप्रैल को दैनिक धनुषधारी द्वारा लिखे एक लेख में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकाश उत्सव मनाने के पीछे एक कारण यही माना गया था कि दीप तथा मोमबत्ती जलवाने का एक उद्देश्य यह भी था कि भारत के 130 करोड़ लोग एक साथ मिलकर अपने अपने भगवान को याद करें जिससे कि समाज में एक सकारात्मक माहौल बने तो ऐसे में दैनिक धनुषधारी परिवार भी भाईसाहब रिंकू जी की बात से सहमत है और आप सभी से यही विनंती करता है कि आप लोग 16 अप्रैल को शाम पौने पांच बजे से पांच बजे तक अपने-अपने देवताओं को याद कर उनसे कोरोना पर विजय पाने की प्रार्थना करे। अमृतवेला ट्रस्ट के रिंकू भाईसाहब के साथ साथ ही टीम ओमी कालानी (टीओके) प्रमुख ओमी कालानी, विधायक गणपत गायकवाड़ तथा अन्य नेताओं ने भी सभी शहरवासियों से एक साथ प्रार्थना करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने जनता से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही प्रार्थना करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें