BREAKING NEWS
featured

मारुति जाधव हत्याकांड के आरोपी बबा उर्फ शंकर रोहरा का पुणे में निधन


धनुषधारी


उल्हासनगर । मारुति जाधव हत्याकांड का आरोपी व पुणे में वर्तमान में महशूर बिल्डर बबा उर्फ शंकर रोहरा का निधन आज पुणे में हुआ । मारुति हत्याकांड में जेल में बंद शंकर रोहरा जब जमानत पर बाहर निकला तो वह पुणे में पलायन कर गया और वही पे उसने बिल्डर लाइन में अपना हाथ आजमाया और देखते ही देखते उसने वहां बहुत अच्छी तरक्की की । उसके नजदीकी मित्रो से मिली जानकारी के अनुसार वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित था जिसका इलाज़ पुणे की प्रसिद्ध बुध्रानी अस्पताल  में चल रहा था और साथ ही उन्होंने बताया कि उसके पार्थिव शरीर को उल्हासनगर में लाया जा रहा है और उसका अंतिम संस्कार भी उल्हासनगर में ही किया जाएगा । ज्ञात हो कि उसका परिवार आज भी उल्हासनगर में पंजाबी कॉलोनी में रहता है ।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID