BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कोरोना की मरीज मिलने के बाद निजी अस्पताल सील


धनुषधारी


उल्हासनगर, उल्हासनगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए आये एक शख्स का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मनपा प्रशासन ने उक्त अस्पताल को सील करते हुए सभी डाक्टरों तथा कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते ३ अप्रैल को ठाणे से सटे दिवा निवासी एक ५० वर्षीय  शख्स उल्हासनगर-४ स्थित शिवनेरी अस्पताल में उपचार के लिए आया था. अस्पताल के मालिक डॉक्टर प्रभु आहूजा को उक्त मरीज को देखकर संदेह हुआ और उन्होंने तत्काल उसे सेंट्रल अस्पताल भेज दिया जहाँ से उसे मुंबई के अस्पताल में भेजा गया. वहां जांच के बाद वो शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला. इसकी जानकारी जब मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को मिली तो उन्होंने एहतियात बरतते हुए तत्काल प्रभाव से शिवनेरी अस्पताल को सील कर वहां सैनिटाइजेशन करवाया। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन से जानकारी मांगी गई है कि मरीज़ के संपर्क में आये डॉक्टर और कर्मचारियों की सूची दी जाए ताकि उमनपा आरोग्य विभाग द्वारा जांच करके हाई रिस्क-लो रिस्क विभाग करके स्वाब के नमुने सेंट्रल अस्पताल में जांच करके डॉक्टर और कर्मचारियों का अलगिकरण किया जाये.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID