मुंबई। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है. शुक्रवार रात तक मरीजों की संख्या में ५० प्रतिशत से ज्यादा की कमी देखी गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में शुक्रवार रात तक केवल ११८ नए मामले ही सामने आए. कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ३३२३ हो गई है. इनमें से अभी २७९१ कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. जबकि ३३१ मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और वे अपने घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में ७ लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इस तरह से अब तक राज्य में २०१ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. अभी तक ६१,७४० लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच हुई है.
- मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित
अब तक महाराष्ट्र में संक्रमण के ३,३२३ मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से २,०८५ मामले मुंबई के हैं. वहीं कुल २०१ मौतों में से १२२ लोगों की मौत अकेले मुंबई शहर में हुई है. बताया जा रहा है कि जिन ७ लोगों की मौत हुई है, उनमें से ५ मुंबई के हैं और उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हृदय रोग जैसी बीमारियां थीं. राज्य में अभी तक संक्रमण के ३,३२३ मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से २,०८५ मामले मुंबई के हैं. राज्य में ३३० हॉटस्पॉट हैं और ५,८५० जांच टीम ने २० लाख से ज्यादा लोगों की जांच की है.
....................................................................................
महाराष्ट्र सरकार 12 लाख मजदूरों को देगी 2000 रुपये की सहायता राशि
मुंबई। देश के अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में अबतक कोरोना संक्रमितों के ३३२० मामले आ चुके है. संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर देश भर में लॉक डाउन है जिसके चलते मजदुर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इस बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को 2000 रुपये की सहायता राशि देगी. राज्य के श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने शनिवार को कहा कि सरकार प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत राज्य के 12 लाख कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों को 2000 रुपये की सहायता राशि देगी.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें