BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन- मुख्यमंत्री ठाकरे


धनुषधारी


मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये साफ़ कर दिया कि राज्य में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां पूरी तरह हटाने का निर्णय स्थिति के आधार पर लिया जाएगा. फेसबुक लाइव के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता से आह्वान किया कि आजतक आपने जो धैर्य दिखाया है आगे भी इसी तरह दिखाएँ.आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत की. वहीं पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने के संकेत दिए. संवाद में शामिल मुख्यमंत्रियों में पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मनोहर लाल, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, बिहार के नीतीश कुमार सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे. आपको बता दें कि देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और यहां अब तक इस वायरस के संक्रमण के करीब १६६६ मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से ११० लोगों की मौत हो चुकी है जबकि १८८ लोग उपचार के पश्चात ठीक हो चुके हैं.

उल्हासनगर में फ्लैगमार्च के दौरान पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा 


उल्हासनगर, कोरोना महामारी से निपटने में दिन-रात जुटे पुलिस कर्मियों की हर तरफ सराहना हो रही है. दरअसल लोगों को कोरोना से बचाने के लिए पुलिसकर्मी  सक्षम भुमिका निभा रहे हैं. शनिवार को उल्हासनगर के सहायक पोलिस आयुक्त श्री टेले और विठलवाडी पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री भामे अपनी टीम के साथ जब उल्हासनगर ४ के मेन मार्किट में फ्लैग मार्च कर रहे थे तब नागरिकों द्वारा उनपर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और पुलिस को सलाम किया गया जो कोरोना योद्धा हैं. दरअसल हिराली फाउंडेशन, सिटिज़न फाउंडेशन और स्थानीय नागरिकों द्वारा सामाजिक दूरी का शानदार उदाहरण पेश करते हुये सम्मानपूर्वक पुलिस  प्रशासन को पुष्पवर्षा द्वारा सम्मानित किया गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ जिसे लोगों ने भी सराहा.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID