BREAKING NEWS
featured

अब उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में भी दोपहर 2 बजे के बाद दुकानें बंद


धनुषधारी


उल्हासनगर। कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटी उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासन ने शनिवार ११ अप्रैल से दोपहर २ बजे तक अत्यावश्यक दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया है. उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा 10 अप्रैल को दिये आदेशनुसार 11 अप्रैल से हाथगाड़ी, सब्जी भाजी ठेले वाले, किराना राशन, दूध कोल्डड्रिंक, चिकन मटन और अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में अब दोपहर 2 बजे के बाद बन्द रहेंगी. हालांकि मेडिकल स्टोर, क्लिनिक, वैद्यकीय सुविधा उपलब्ध करवाने वाली दुकानों के बारे में कोई समय सीमा नहीं है. एलपीजी गॅस वितरण सेवा, रेस्टोरेंट और भोजनालय की पार्सल सर्विस रात 9 बजे तक शुरू रखा जा सकता है. वहीं राशन दुकानदार अपना सामान उतारने के लिये राशन दुकान रात 9 बजे तक शुरू रख सकते हैं. मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख के अनुसार कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सभी अत्यावश्यक दुकानें दोपहर 2 बजे के बाद बन्द रखने का आदेश केडीएमसी ने दिए हैं. केडीएमसी से विट्ठलवाड़ी, हिललाइन, सेंट्रल पुलिस स्टेशन की सीमाएं जुड़ी हुई है. अगर कल्याण-डोंबिवली में 2 बजे तक कि ही समय सीमा है तो वहां के लोग उल्हासनगर में शाम ५ बजे तक अत्यावश्यक दुकानें शुरू रहने से यहां आ सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने दोपहर २ बजे तक ही अत्यावश्यक दुकानें शुरू रखने का निर्णय लिया है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID