BREAKING NEWS
featured

अंबरनाथ औद्योगिक क्षेत्र से मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 करोड़ जमा



अंबरनाथ। कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में भरपूर मदद करने को लेकर पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में सांसद श्रीकांत शिंदे के सहयोग से अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना विधायक डॉक्टर बालाजी किणीकर तथा पूर्व नगराध्यक्ष सुनील चौधरी की अपील पर अंबरनाथ मैन्युफैक्चर्स सोसिएशन (आमा) के अध्यक्ष उमेश तायडे ने औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों से 15 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं। जिसमें एएसबी इंटरनेशनल कंपनी ने 10 करोड़ रुपयों की निधि दी है। दूसरी कंपनियों से 5 करोड़ राहत कोष के लिए मिले हैं। यह जानकारी सोमवार को एक बैठक में आमा अध्यक्ष उमेश तायडे द्वारा दी गई। जिन कारखाना मालिकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए रकम दी है उन सबका विधायक किणीकर ने आभार व्यक्त किया है। साथ ही जिन कारखाना मालिकों ने अबतक राहत कोष में मदद नहीं दी है वे जल्द से जल्द मदद दें ऐसी अपील विधायक किणीकर ने की है. वहीं लाॅकडाऊन के दौरान औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों को दो वक्त का भोजन मिले इसके लिए जांभिवली और फणसीपाडा में विधायक किणीकर के आह्वान पर जो कम्युनिटी किचन शुरू किया गया है उसके मार्फत हर रोज हजारों मजदूरों को भोजन दिया जा रहा है।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID