BREAKING NEWS
featured

एनसीपी द्वारा रक्तदान शिविर 1 मई को



उल्हासनगर। 1 मई को महाराष्ट्र राज्य की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की उल्हासनगर जिला कमेटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. एनसीपी के प्रदेश सचिव और मनपा में पार्टी के गट नेता भारत राजवानी (गंगोत्री) तथा एनसीपी की उल्हासनगर जिला अध्यक्ष हरकिरण कौर उर्फ़ सोनिया धामी नेे शुक्रवार 1 मई की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच उल्हासनगर ५, भाटिया चौक, गंगोत्री हाइट्स में स्थित एनसीपी के मध्यवर्ती कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. कोरोना वायरस के कहर के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए इस रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील सोनिया धामी तथा भारत गंगोत्री द्वारा लोगों से की गई है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID