BREAKING NEWS
featured

गलत अफवाह न फैलाएं- दीपक छतलानी


गलत अफवाह न फैलाएं- दीपक छतलानी
उल्हासनगर, उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन (यूटीए) के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने शहर वासियों को अत्यावश्यक सामान देने वाले दुकानदारों जिसमें खासकर किराना व मेडिकल की दुकानें हैं, उनसे अपील की है कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखें और दुकानों के बाहर मार्किंग करके भीड़ ना ही इस बात को सुनिश्चित करें और खुद और अपने स्टॉफ को मास्क के साथ शहरवासियों को सहयोग दें. शहर में अत्यावश्यक सेवाएं जैसे दूध, सब्जी, मेडिकल, किराना के ही दुकानदार कार्य कर रहे हैं। श्री छतलानी ने सोशल मीडिआ वॉट्सअप पर फेक न्यूज फॉरवर्ड करने वालों को भी हिदायत देते हुए कहा है कि वे अफवाह न फैलाएं और कोई भी वीडियो न बनाएं अन्यथा पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID