BREAKING NEWS
featured

दुकानदार और पुलिस के बीच हम बने हैं ब्रिज- सुमीत चक्रवर्ती


ईएमआय से राहत दें सरकार

उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था उल्हासनगर ट्रेड असोसिएशन (यूटीए) के अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि यूटीए दुकानदारो और पुलिस के बीच ब्रिज का काम कर रही है. दरअसल हमारे पास दुकानदारों  की  शिकायतें आती है कि हमने अत्यावश्यक सेवा के तहत  जो दुकानें खोली है उसे लेकर पुलिस ज्यादतियां कर रही है. जब हम वहां जाकर देखते हैं तो उक्त दूकान के बाहर भारी भीड़ होने के कारण पुलिस सख्ती बरत रही है जो जरूरी भी है। इसलिए हमने इसका रास्ता ये निकाला है कि दुकानदारों से हमने कहा है कि जबतक स्थिति सामान्य होती है तबतक वे अपने घरों के सदस्यों के सहयोग से ग्राहकों को कतार  में खड़ा करवाएं. श्री चक्रवर्ती ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उल्हासनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई घर खाली है जिसे प्रशासन अपने हाथ में लेकर वहां आइसोलेशन सेंटर बनाये ताकि जरुरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत में ही सरकार और स्थानीय प्रशासन को सहयोग देना शुरू कर दिया और दुकानों को बंद कराया था। श्री  चक्रवर्ती ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो गुरुवार को राहत पैकेज की घोषणा की है उससे यह उम्मीद जताई जा रही थी कि गरीब व माध्यम वर्ग के लिए लोन हेतु ईएमआय से छूट अथवा सहुलियत देंगी लेकिन एक बार फिर भाजपा सरकार ने हमें निराश किया है। सरकार द्वारा लॉक डाऊन का सभी समर्थन कर रहे हैं लेकिन उसमें कम से कम ईएमआय हेतु सहुलियत भी देने का ऐलान केंद्र अथवा राज्य सरकार को करना चाहिए था। वहीं जो 80 करोड़ बीपीएल धारकों में 2 रुपए गेंहू व 3 रुपए चावल देने का ऐलान किया गया है उसका लाभ आखिर कब लोगों को मिलेगा ? ये फिलहाल समझ  में नहीं आ रहा है ।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID