BREAKING NEWS
featured

कोरोना वायरस को लेकर जनप्रतिनिधियों, मनपा और पुलिस अधिकारियों का जनजागृति अभियान




उल्हासनगर, कोरोना वायरस को लेकर सरकारी विभाग ने जो नियम-कानून लागु किये है उसे उल्हासनगर वासियों द्वारा गंभीरता से पालन के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुमार आयलानी, जिला भाजपा अध्यक्ष जमनु पुरुस्वानी, नगरसेवकगण,  पुलिस विभाग के अधिकारी, ट्रैफिक विभाग के अधिकारी, महानगरपालिका के अधिकारी द्वारा सड़क पर उतर कर लोगों में जनजागृति की गई. विशेष तौर पर सब्जी मंडियों और किराने की दुकान में होने वाली भीड़ को कम करने की अपील की गई. इस मुहिम में विधायक कुमार आयलानी, डीसीपी प्रमोद शेवाले, एसीपी श्री टेले, उल्हासनगर पुलिस थाना के पुलिस इंस्पेक्टर श्री कदम, ट्रैफिक विभाग के श्री धरने, जिला भाजपा अध्यक्ष जमनु पुरुस्वानी, नगरसेवक डॉक्टर प्रकाश नाथानी, मनपा में विरोधी पक्ष नेता किशोर वनवारी, नगरसेवक मनोज लासी, महेश सुखरामानी, मनोज साधनानी, राजेश टेकचंदानी, राजू जग्यासी, लाल पंजाबी, प्रदीप रामचंदानी, व्यापारी सेल के अध्यक्ष नरेश दुर्गानी, मनपा के प्रभाग एक के प्रभाग अधिकारी अजय यड़के, राजा बुलानी इत्यादि उपस्थित थे.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID