BREAKING NEWS
featured

मध्य रेल द्वारा मुफ्त भोजन के पैकेट का वितरण और रक्तदान शिविर


 चौबीसों घंटे काम कर रही हैं समर्पित टीमें

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्य रेल ने २८ मार्च को मुंबई, नागपुर, सोलापुर, भुसावल और पुणे मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर लगभग 1000 भोजन के पैकेट्स जरूरतमंद लोगों को वितरित किये। सीएसएमसीटी मुंबई और मुंबई सेंट्रल में आईआरसीटीसी बेस किचन में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन (दाल खिचड़ी) तैयार की जा रही है। मानकों का पालन करते हुए लगभग 2000 खाद्य पैकेटों को हाईजेनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है और वाणिज्यिक विभाग और आरपीएफ के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा, खानपान के स्टॉल मालिकों, वाणिज्यिक विभाग के कर्मचारियों, आरपीएफ स्टाफ भोजन के पैकेट के वितरण में व्यक्तिगत और शारीरिक रूप से योगदान दे रहे हैं। आज पहले से ही सोलापुर डिवीजन ने 140 खाद्य पैकेट, नागपुर 150 फूड पैकेट, पुणे डिवीजन 150 फूड पैकेट, मुंबई डिवीजन और भुसावल ने लगभग 350 खाद्य पैकेटों को जरूरतमंदों और गरीबों को वितरित किया। लातूर स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 45 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। प्रत्येक दान के बाद स्वच्छता, सुरक्षित अंतर जैसी सावधानियां बरती गईं।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID