BREAKING NEWS
featured

कोरोना से लड़ने के लिए अगले दो-तीन हफ्ते महत्वपूर्ण- सीएम ठाकरे



मुंबई। कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से महाराष्ट्र में फ़ैल रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, 'अगले 15 से 20 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. यह हमारे प्रतिरोध की अंतिम परीक्षा है और हमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा. एक बार जब हम परीक्षा को पास कर लेते हैं तो कोई भी हमें रोक नहीं सकता है.' बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद सभी जीवनावश्यक वस्तुओं, किराना और दवाओं की दुकानों को 24 घंटे खोलने की इजाजत दी है ताकि बाजार में भीड़ न हो. कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए ग्राहक और दुकानदार के बीच उचित दूरी बनाए रखने को भी कहा गया है. इसके अलावा मुंबई में कुल 19 जगहों पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. इनमें से 8 सरकारी अस्पतालों और 11 निजी अस्पताल हैं जहां यह टेस्ट किया जा रहा है. निजी लैब में टेस्ट के लिए आपको 4500 रुपये खर्च करने होंगे जबकि सरकारी अस्पतालों में यह टेस्ट मुफ्त किया जा रहा है.




महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर १५९

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या अब १५९ हो गई है. शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के छह नये मरीजों में से पांच मुंबई से और एक नागपुर से है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में 28 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को लेकर लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. किराने का सामान, दूध, बेकरी, चिकित्सा आदि आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है, साथ ही सड़क पर थूकने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID