BREAKING NEWS
featured

नगरसेविका करवा रही है अपने पैनल को सेनेटाइज


 उल्हासनगर, हाल ही में उल्हासनगर शहर में कोरोना का एक केस सामने आने के बाद मनपा  प्रशासन सतर्क हो गई है. हालांकि जो महिला कोरोना से पीड़ित हुई थी वो अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मनपा प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रही है और शहर को सेनेटाइज करने में जुट गया है, जिसके चलते शहर भर को सेनेटाइज किया जा रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं इसमें पैनल ९ की नगरसेविका डिंपल नरेंद्र कुमारी ठाकुर भी मनपा के आरोग्य विभाग के साथ मिलकर अपने पैनल की हर एक इमारत, उसके आस-पास के इलाकों तथा सभी सार्वजनिक जगहों को सेनेटाइज करवा रही हैं. साथ ही उनके द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.

- क्या कहना है नगरसेविका डिंपल ठाकुर का 
नगरसेविका डिंपल ठाकुर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पैनल नंबर ९ को सेनेटाइज किया जा रहा है. इस दौरान पैनल नंबर ९ (ए) में कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा ताकि किसी तरह का संक्रमण सार्वजनिक स्थलों पर ना हो. उन्होंने बताया कि सन सिटी, मनसा पैलेस, सपना पार्क, धरम पैलेस, रतन पैलेस, गुरुदेव, लक्ष्मी पैलेस, गुरमहल, बैरक नंबर १२३५, फर्नीचर बाजार,  बैरक नंबर 507-512, सत्यनारायण मंदिर और गौशाला, लक्ष्मी अपार्टमेंट, जयशंकर, बशराम अपार्टमेंट, हिरा सोसाइटी, विष्णू दर्शन, बंगलो एरिया और राजू सोसाइटी आदि जगहों को सेनेटाइज किया गया है और मनपा का आरोग्य विभाग पूरी तन्मयता से काम कर रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके ।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID