BREAKING NEWS
featured

मनसे ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन




उल्हासनगर। पूरी दुनिया आज कोरोना जैसी भयानक महामारी की चपेट में है. भारत और खासकर महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बहुत नाजुक है. महाराष्ट्र की बुलंद आवाज़ और अनगिनत मनसे सैनिकों की प्रेरणा स्थान राज ठाकरे ने मनसे के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संकट के इस घड़ी में प्रशासन के साथ सहयोग करने का आदेश दिया है. जबकि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बार-बार कहा है कि राज्य में खून की कमी है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उल्हासनगर शहर शाखा की ओर से मनसे विधायक राजु पाटिल और ज़िला अध्यक्ष अविनाश जाधव के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. २७ मार्च को उल्हासनगर-3 मध्यवर्ती अस्पताल के जिला सर्जन सुधाकर शिंदे और डॉ. जाफर तडवी के सहयोग तथा मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख के नेतृत्व में मनसे उल्हासनगर शहर शाखा द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में मनसे के तक़रीबन ७७ पदाधिकारियों और नागरिकों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में आये लोगों जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें मनसे द्वारा मास्क प्रदान किया गया. इसी तरह सैनिटाइज़र द्वारा सभी आनेवालों का हाथ साफ करवाया गया. मनसे के शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख, शहर आयोजक मैनुद्दीन शेख, यातायात सेना अध्यक्ष कालू थोरात, शहर अध्यक्ष मनोज शेलार समेत भारी संख्या में मनसे के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. उन सभी के प्रति बंडू देशमुख ने आभार प्रकट किया साथ ही उन नागरिकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने रक्तदान किया।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID